वाराणसी। पशु तस्करी में वांछित आरोपी गुड्डू अंसारी को रामनगर पुलिस ने बुधवार की रात बंदरगाह मार्ग पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। दाहिने पैर में लगी गोली से घायल गुड्डू को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वाराणसी, मिर्जापुर और भदोही के थानों में आरोपी के खिलाफ पांच आपराधिक प्राथमिकी दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार दूसरा साथी भाग निकला। पुलिस की टीम उसकी दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपी गुड्डू अंसारी, मिर्जामुराद का निवासी है।
एसीपी कोतवाली विजय प्रताप सिंह ने बताया कि रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्करी का आरोपी गुड्डू अंसारी मिर्जापुर की ओर से वाराणसी आ रहा है। पुलिस ने बंदरगाह मोड़ से पहले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच बाइक सवार दो आरोपी आते हुए दिखे, लेकिन चेकिंग को देखकर वे बंदरगाह मार्ग पर अपनी बाइक मोड़कर भागने लगे।
पुलिस को शक हुआ तो पीछा किया। इस बीच 150 मीटर अंदर कच्ची सड़क पर बाइक फिसलने से दोनों युवक गिर गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक युवक बाइक उठाकर भाग गया। वहीं, दूसरा आरोपी अंधेरे में छिपकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। गोली से घायल आरोपी की पहचान गुड्डू अंसारी, मिर्जामुराद निवासी के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं।
रविवार की सुबह भीटी के समीप पिकअप में लदे 10 पशुओं को रामनगर पुलिस ने बरामद किया था। इस दौरान तीन आरोपी भाग गए, जबकि दो आरोपियों-टोडरपुर निवासी जितेंद्र कुमार और खालिसपुर निवासी करन विश्वकर्मा-को गिरफ्तार किया गया। भागे हुए पिकअप वाहन का मालिक गुड्डू अंसारी निकला।
Author: Vinod Garg
2 years experience in the field of journalism.





