काशी में माघ मेले का पलट प्रवाह तीन गुना ज्यादा, भक्तों की भीड़

SHARE:

Varanasi News: प्रयागराज के माघ मेले के पलट प्रवाह का प्रभाव अयोध्या से तीन गुना ज्यादा काशी में है। श्री राम मंदिर में रोज़ एक लाख श्रद्धालु तो विश्वनाथ धाम में 2-3 लाख भक्तों का दर्शन-पूजन हो रहा है। 6 से 8 जनवरी के बीच तीन दिनों में अयोध्या के राम मंदिर में 2.78 लाख भक्तों ने दर्शन किए, तो वहीं विश्वनाथ धाम में सिर्फ आठ जनवरी को ही अकेले 2.88 लाख भक्तों ने जलाभिषेक कर लिया।

राम मंदिर में छह जनवरी को 82,000, सात जनवरी को 86,000 और आठ जनवरी को 1.10 लाख भक्तों ने दर्शन पूजन किया था। वहीं विश्वनाथ मंदिर में छह जनवरी को 2,88,132, सात जनवरी को 1,06,346 और आठ जनवरी को 2,12,355 भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। जबकि शनिवार को तीन लाख से ज्यादा भक्त बाबा के दरबार पहुंचे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि काशी में ज्यादा भक्तों के आने के पीछे कई कारण हैं।

पहला तो प्रयागराज से नजदीकी; दूसरा कारण यह है कि बनारस शहर बड़ा है और बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी पर्यटक यहां आ रहे हैं। सारनाथ, घाट सहित कई पर्यटन क्षेत्रों में आने वाले विदेशी भक्त भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं। वहीं हिंदू के साथ ही बौद्ध, जैन और सिख समेत कबीरपंथी, रामानंदी सहित कई पंथ के श्रद्धालु विश्वनाथ मंदिर में पहुंच रहे हैं। ऐसे में बाबा विश्वनाथ के भक्तों की संख्या बढ़ी हुई है।

आम भक्तों को डेढ़ घंटे और सुगम में 45 मिनट का इंतजार : भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर पहुंचने के लिए गेट संख्या चार के बाहर गौदौलिया चौराहे तक बैरिकेडिंग की गई है। भक्त इन्हीं बैरिकेडिंग से होकर ही बाबा के गर्भगृह तक पहुंचकर झांकी दर्शन कर रहे हैं। शनिवार को भारी भीड़ देखने को मिली। यहां तक कि सुगम और प्रोटोकॉल में भी आए भक्तों को घंटे भर तक पुजारियों का इंतजार करना पड़ा।

Vinod Garg
Author: Vinod Garg

2 years experience in the field of journalism.

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

Follow Us Now