सोनभद्र। प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में सोनभद्र जनपद लगातार अपनी भूमिका सशक्त करता जा रहा है। खनिज और ऊर्जा संसाधनों से समृद्ध सोनभद्र अब संगठित औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर है। DM बीएन सिंह ने बताया कि अब तक 85 निवेशकों के साथ 2,06,008 करोड़ रुपये के निवेश एमओयू किए जा चुके हैं। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे औद्योगिक रूप से विकसित राज्यों के निवेशक शामिल हैं। डीएम ने बताया 54 औद्योगिक इकाइयों ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लिया, जबकि 38 इकाइयों ने वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
इन इकाइयों में 5285 करोड़ रुपये का वास्तविक निवेश हुआ है, जिससे 3563 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है। अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।जिलाधिकारी बीएन सिंह के अनुसार, निवेशकों को समयबद्ध और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। एनओसी और अनुमतियों की प्रक्रिया में तेजी आने से निवेश मित्र पोर्टल पर जनपद को प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह प्रशासनिक कार्यक्षमता का संकेत माना जा रहा है।
ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश से बदलेगा औद्योगिक परिदृश्य
सोनभद्र ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख केंद्र रहा है और अब ग्रीन एनर्जी व तापीय ऊर्जा में बड़े निवेश प्रस्ताव जिले की औद्योगिक पहचान को और मजबूत कर रहे हैं। ग्रीनको ग्रुप द्वारा 17,181 करोड़ रुपये, टोरेन्ट पावर द्वारा 22,800 करोड़ रुपये, जेएसडब्ल्यू द्वारा 8,000 करोड़ रुपये और अदानी ग्रुप द्वारा 7,464 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।सरकारी क्षेत्र में एनटीपीसी द्वारा शक्तिनगर, ओबरा और अनपरा परियोजनाओं में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना है।
औद्योगिक मानचित्र पर दर्ज होगी मजबूत उपस्थिति
जिला प्रशासन का आकलन है कि इन्वेस्ट यूपी की पारदर्शी व्यवस्था और तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते सोनभद्र आने वाले वर्षों में ऊर्जा और कृषि आधारित उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनेगा। जीबीसी-5 के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।गंभीर और योजनाबद्ध औद्योगिक विस्तार के साथ सोनभद्र अब उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में निर्णायक भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहा है।
Author: AJEET KUMAR SINGH
अजीत कुमार सिंह, नव हिंद समाचार (न्यूज़ एजेंसी) के उत्तर प्रदेश स्टेट हेड के रूप में कार्यरत्त हैं, जिनके पास पत्रकारिता का 2 साल का अनुभव है। अपनी तीव्र रिपोर्टिंग, रणनीतिक सोच और फील्ड वर्क में महारत के साथ, वह उत्तर प्रदेश में एजेंसी को प्रभावी ढंग से संभाल रहे हैं। अजीत जमीनी स्तर के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"






