उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है। माैसम विभाग की ओर से बृहस्पतिवार के लिए पूर्वी तराई के कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर समेत 11 जिलों में मध्यम भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
माैसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा यूपी की ओर रुख किया है और इसके असर से तराई के इन जिलों में दो दिनों तक मानसूनी बारिश की संभावना है। इसके बाद पश्चिमी-तराई में भी मध्यम से भारी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी। बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और तराई के साथ ही अवध क्षेत्र के बाराबंकी आदि में बूंदाबांदी हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ रेखा फिर से यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसके असर से तराई में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होगी।
यहां है भारी बारिश का यलो अलर्ट
गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
Author: Navhind Samachar
नव हिन्द समाचार भारत की एक अग्रणी एवं बहुभाषी समाचार एजेंसी है। इसका प्रमुख कार्य अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रादेशिक, स्थानीय स्तर पर घटित घटनाओं एवं साहित्य, कला, संस्कृति, धर्म, आध्यात्म, अर्थ, व्यापार, खेल, विज्ञान, तकनिक, मनोरंजन, स्वास्थ्य व कानून आदि से जुड़े खबरों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया को उपलब्ध कराना है।




